संदेश

Kit लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तितलियों के बारे में हिंदी में जानकारी - Butterfly Facts In Hindi

चित्र
तितलियों के बारे में रोचक बातें हिंदी में - Butterfly Information In Hindi  1. तितली यह एक ऐसा किट हे जो दिन के दौरान ज्यादातर सक्रिय रहती हे।  2. तितलियां पेड़ पौघा से वो अपना भोजन प्राप्त करती रहती हे और पेड़ो के पतो को खा कर वो अपना जीवन व्यापन करती हे।  3. तितली के जीवन चक्र में चार चरण होते हे अंडा ,लार्वा ,केटरपिलर और व्यस्क तितली।  4. तितलियाँ मेटामॉरफोसिस की प्रकिया से गुजर कर एक अंडे से व्यस्त तितली बनने का सफर तय करती हे।  5. तितलियों के शरीर के लिए ज्यादा घुप वाली जगह अघिक अनुकूल होती हे।  6. तितलियां गर्म क्षेत्रों में रहना ज्यादा पसंद करती हे।  7. तितलियां ठंडे मौसम में वो उड़ भी नहीं पाती हे।  8. तितलियां की जनसंख्या एवं प्रजातियों में पिछले 45 वर्षो में 40% की गिरावट आई हे।  9. आज से 30 साल पहले जितनी तितलियां हमारे भूमंडल में थी आज के युग में नहीं हे और यह सब हमारे किए गये विनाश का परिणाम हे।  10. अत्यघिक कीटनाशकों के उपयोग एवं वातवरण में ग्लोबल वॉर्मिग द्रारा आए बदलावों से संख्या कम होती जा रही हे। 11. तितलियां ज्यादातर अपना भोज